• अजमेर में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरु

    अजमेर। राजस्थान का राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह कौमी एकता एवं सद्भाव की धर्मनगरी अजमेर में आयोजित होगा। ...

    अजमेर में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरु

    अजमेर। राजस्थान का राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह कौमी एकता एवं सद्भाव की धर्मनगरी अजमेर में आयोजित होगा। राजस्थान सरकार 13 , 14 तथा 15 अगस्त को अजमेर में रहेगी। मुख्यमंत्री इस दौरान तीर्थनगरी पुष्कर भी जाएगी। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार यहां वह राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक लेगी और अजमेर को अनेक सौगातों का पिटारा खाेलेगी।

    आनासागर (बारहदरी) पर जलपान का कार्यक्रम होगा तथा रेलवे खेल मैदान पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उच्च स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। 15 अगस्त को मुख्य समारोह पटेल मैदान पर होगा जहां मुख्यमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहरायेगी , परेड की सलामी लेगी और पुरस्कार वितरित करेगी।बरसात की आशंका के चलते वाटरप्रूफ सुरक्षित कक्ष तैयार कराया जा रहा है।पटेल मैदान और जहां जहां भी मुख्यमंत्री जाएगी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है।


    मुख्यमंत्री यहां अनेक योजनाओं का उद्घाटन , शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेगी।विधिवत आधिकारिक कार्यक्रम तय किया जा रहा है लेकिन मुख्य आकर्षण अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार महाराणा प्रताप स्मारक होगा।जिला कलेक्टर गौरव गोयल का प्रयास है कि अजमेर का स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम उच्च स्तरीय तथा ऐतिहासिक बने।

    मुख्यमंत्री का निवास मेयो कॉलेज का ओमान हाउस हो सकता है। वह यहां अपनी पौती भैरवी राजे से भी मिलेगी। वह पुष्कर में सिंधिया घराने पहुंचकर ग्वालियर घाट पर पूजा अर्चना करेगी और बूढा पुष्कर , पुष्कर फीडर , हर्बल पार्क तथा सावित्री मार्ग परिक्रमा योजनाओं को लोकार्पित कर सकती है मुख्यमंत्री की यात्रा को देखते हुए अजमेर शहर को , यहां चौराहों को विशेष रंग रोगन के साथ तैयार कर सजाने के काम में प्रशासनिक अमला जुटा है।  

अपनी राय दें