• अवैध शराब निर्माण पर की जाय कठोर कार्रवाई: आर्य

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर सघन जांच कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। ...

    अवैध शराब निर्माण पर की जाय कठोर कार्रवाई: आर्य

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर सघन जांच कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। प्रदेश के आबकारी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री रामकरन आर्य ने कहा कि प्रदेश में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री पर विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि इसके लिये सघन जाँच एवं छापेमारी की कार्रवाई की जाय।

    उन्होंने कहा कि अवैध शराब निर्माण एवं छापेमारी के दौरान पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाय। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। आर्य कल शाम यहां आबकारी विभाग के मेरठ एवं वाराणसी जोन के राजस्व वसूली की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली की जाये इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाये।


    इस अवसर पर वाराणसी जोन के संयुक्त आबकारी आयुक्त अविनाश मणि त्रिपाठी, मेरठ जोन के संयुक्त आबकारी आयुक्त पी़ के़ कानर्डे, बरेली के सहायक आबकारी आयुक्त प्रकाश तिवारी, मुरादाबाद के आबकारी उपायुक्त महेन्द्र सिंह तथा सहारनपुर के सहायक आबकारी आयुक्त ज्ञानेन्द्र उपाध्याय समेत कई अधिकारी मौजूद थे।  

अपनी राय दें