• शाहनवाज हुसैन आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बरी

    भागलपुर। बिहार में नौगछिया की एक अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन समेत दो लोगों को आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले आज बरी कर दिया ।...

    शाहनवाज हुसैन आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बरी

    भागलपुर। बिहार में नौगछिया की एक अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन समेत दो लोगों को आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले आज बरी कर दिया । नवगछिया के अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी संतोष कुमार गुप्ता ने दोनों पक्षों की दलीने सुनने के बाद साक्ष्य के अभाव में हुसैन और पार्टी के खरीक प्रखंड अध्यक्ष अवधेश शर्मा को आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बरी कर दिया।


    सुनवाई के दौरान दोनो नेता न्यायालय में मौजूद थे । वर्ष 2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान खरीक थाना क्षेत्र में भाजपा के कार्यक्रम के दौरान सभा करने को लेकर अंचलाधिकारी ने खरीक थाना में दोनो नेताओं के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था ।  

अपनी राय दें