• सिद्धू पंजाब में होते तो नशाखोरी के खिलाफ बोलते: केजरीवाल

    नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में होते तो वहां नशाखोरी के खिलाफ जरूर आवाज उठाते। ...

    सिद्धू पंजाब में होते तो नशाखोरी के खिलाफ बोलते: केजरीवाल

    नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में होते तो वहां नशाखोरी के खिलाफ जरूर आवाज उठाते। केजरीवाल का यह बयान सिद्धू के संवाददाता सम्मेलन के कुछ ही समय बाद आया, जिसमें उन्होंने भाजपा पर खुलकर हमला बोला और कहा कि उन्होंने राज्यसभा से इसलिए इस्तीफा दिया, क्योंकि उनसे पंजाब से दूर रहने को कहा गया था।


    आप नेता ने भी भाजपा को निशाना बनाते हुए कहा कि पार्टी किसी को 'बचाने' की कोशिश कर रही है।केजरीवाल ने कहा, "अगर सिद्धू पंजाब गए होते तो वह नशाखोरी के खिलाफ जरूरत बोलते, पर भाजपा ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। भाजपा किसे बचाने की कोशिश कर रही है?"

अपनी राय दें