• उप्र विकास की दौड़ में पिछड़ गया: गुलाम नबी

    शाहजहाँपुर। काग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने आज कहा कि प्रदेश धर्म और जाति की राजनीति में बंटकर पिछड गया।...

    उप्र विकास की दौड़ में पिछड़ गया: गुलाम नबी

    शाहजहाँपुर। काग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने आज कहा कि प्रदेश धर्म और जाति की राजनीति में बंटकर पिछड गया।“27 साल यूपी बेहाल” नारे के साथ दिल्ली से मुरादाबाद, बरेली होेते हुए शाहजहांपुर पहंचे राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष नेता  आजाद ने कहा कि नफरत के इस माहौल में कांग्रेस दिलों को जोड़ने पहुँची है।


    उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) लोगों को धर्म और जाति को लेकर बांट रही है जिससे प्रदेश का विकास काफी पिछड गया है। आजाद ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के कश्मीर को पाने के बारेे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कश्मीर को हासिल के चक्कर में सन 1971 में वह अपने देश के दो टुकडे कराकर बांगलादेश बनवा चुके हैं।हमारी एक इंच जमीन नहीं ले पाये।यह उनका सपना रह जायेगा। उन्होने नवाज शरीफ को सलाह दी है कि जो बचा है उसकी रक्षा करें कश्मीर उन्हें कभी नहीं मिलेगा।  

अपनी राय दें