• शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शिवालयों में सावन के पहले सोमवार पर सुबह से ही श्रद्धालुओं तांता लगा है।...

      शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़ 

    लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के शिवालयों में सावन के पहले सोमवार पर सुबह से ही श्रद्धालुओं तांता लगा है। भोले बाबा के दर्शन व अभिषेक के लिए भक्त लंबी कतारों में खड़े हैं और बम-बम भोले के जयकारे लगा रहे हैं। वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए देर रात से ही श्रद्धालु मंदिर में पहुंचने लगे हैं। ओम नम: शिवाय, हर हर महादेव और बोल बम के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है।


    राजधानी लखनऊ के अलावा वाराणसी, इलाहाबाद, मथुरा, अयोध्या, कानपुर समेत पूरे प्रदेश में सावन के पहले सोमवार की धूम है। भक्त भगवान शंकर की मूर्तियों पर भांग, बेलपत्र, धतूरा चढ़ा रहे हैं, और दूध से अभिषेक कर रहे हैं। मंदिरों में सुबह से ही महिलाओं, पुरुषों, युवाओं और वृद्धों का भारी भीड़ है।सावन के पहले सोमवार पर मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सूबे के हर जिले में स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रशासन की तरफ से इस संबंध में एक दिन पहले ही आवश्यक निर्देश दे दिए गए थे।

अपनी राय दें