• जवाहर बाग कांड: दूसरे चरण की जांच आज से शुरु

    मथुरा।उत्तर प्रदेश के मथुरा में गत दो जून को जवाहरबाग की घटना की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित एकल सदस्यीय जाॅंच आयोग के अध्यक्ष उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पूर्व न्यायाधीश मिर्जा इम्तियाज मुर्तजा दूसरे चरण की जांच के लिए कल 25 जुलाई को मथुरा आ रहे हैं। ...

     

    जवाहर बाग कांड: दूसरे चरण की जांच आज से शुरु

    मथुरा।उत्तर प्रदेश के मथुरा में गत दो जून को जवाहरबाग की घटना की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित एकल सदस्यीय जाॅंच आयोग के अध्यक्ष उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पूर्व न्यायाधीश मिर्जा इम्तियाज मुर्तजा दूसरे चरण की जांच के लिए 25 जुलाई को मथुरा पंहुचेंगे सूत्रों के अनुसार  मुर्जजा दो दिन लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन स्थित कैम्प कार्यालय में बैठक एवं सुनवाई कर घटना के कारणों, पुलिस की कार्ययोजना, अभिसूचना तंत्र द्वारा दी गयी सूचना, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका, पर्यवेक्षणीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका की जाॅंच करेंगे।

    भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के सम्बन्ध में आवश्यक सुझाव देने के लिए तथ्यों का आंकलन करेंगे। इस एक सदस्यीय जाॅच आयोग के सचिव सेवानिवृत्त जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार गोयल द्वारा इस संबंध में सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए आज यहां कहा कि यदि कोई व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह एवं संस्था जो इस घटना के सम्बन्ध में जानकारी से आयोग को अवगत कराना चाहता है तो वह विधिवत निस्पादित शपथपत्र पर अपना लिखित वक्तव्य इस दौरान उपलब्ध करा सकते हैं।


    उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री, वास्तविक फोटो, वीडियो, क्लिपिंग आदि भी शपथ पत्र के साथ उपलब्ध कराये जा सकते है।सम्बन्धित व्यक्ति/संस्था/समूह उक्त जाॅच आयोग से वैयक्तिक रूप से या प्रमोद कुमार गोयल के मोबाइल फोन 7599121212 पर भी सम्पर्क कर सकते है।उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी अभिसाक्षी की पहचान सार्वजनिक नहीं की जायेगी।गौरतलब है कि गत दो जून को जवाहरबाग पर अवैध कब्जा हटाने के समय उपद्रवियों द्वारा चलाई गई गोली से दो पुलिस अधिकारियों की मृत्यु हो गई थी जबकि अनेक घायल हुए थे।इस घटना में करीब 30 लोगों की मृत्यु हुई थी।  

अपनी राय दें