• 21 गांव पूर्ण रुप से शौच मुक्त हुए

    सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के 21 गांव पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त हो गये हैं। ...

     21 गांव पूर्ण रुप से शौच मुक्त हुए

    सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के 21 गांव पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त हो गये हैं। जिला पंचायत अधिकारी अमरजीत सिंह ने आज यहां बताया कि पिछले दो माह से खुले में शौच से मुक्त करने के लिए चलाए गये अभियान में जिले के चयनित 55 गांव में ट्रिगरिंग कार्यक्रम के तहत तड़के अधिकारियों ने पहुंच कर लोगों को खुले में शौच जाने से रोकना शुरू किया जिनमें अब तक 21 गांव को शौच मुक्त बनाने मे सफलता मिल सकी है।


    उन्होंने बताया कि खुले में शौच मुक्त हुए गांव में कृष्णी, वाजिद पुर पीकी, पथरवा, टोली, चिम्याबांस, मूलनी, बुबका, खुर्द, मिर्जापुर, सकतपुर, डकरावर कला, गोविन्द पुर, अहाडी, कालू माजरा, सलेमपुर, बलवंत पुर, बैरमऊ, सढौली, जंघेडी और सरकडी रंगैल शामिल हैं।  सिंह ने बताया कि इन लोगों ने खुले में शौच के लिए जाना बन्द कर दिया है। उनकी मानसिकता में बदलाव आया है अन्य गाँव को भी प्रेरित किया जा रहा है। अब इन गांववासियों ने घरों में शौचालय बना लिये हैं।  

अपनी राय दें