• शरद और प्रकाश आंबेडकर भी पहुंचे गुजरात

    राजकोट। गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में उना तालुका के मोटा समढियाणा गांव में दलित युवकों पर हुए अत्याचार के सिलसिले में राजनेताआें के दौरे का सिलसिला आज भी जारी रहा अौर जनता दल यूनाईटेड के नेता शरद यादव, माकपा नेत्री वृंदा करात, भाकपा महासचिव डी रजा और बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के पौत्र प्रकाश आंबेडकर ने यहां सिविल अस्पताल तथा उक्त गांव जाकर पीडितों तथा उनके परिजनों तथा उनके समर्थन में जहर पीने वाले युवकों से मुलाकात की।...

    शरद और प्रकाश आंबेडकर भी पहुंचे गुजरात

    राजकोट। गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में उना तालुका के मोटा समढियाणा गांव में दलित युवकों पर हुए अत्याचार के सिलसिले में राजनेताआें के दौरे का सिलसिला आज भी जारी रहा अौर जनता दल यूनाईटेड के नेता शरद यादव, माकपा नेत्री वृंदा करात, भाकपा महासचिव डी रजा और बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के पौत्र प्रकाश आंबेडकर ने यहां सिविल अस्पताल तथा उक्त गांव जाकर पीडितों तथा उनके परिजनों तथा उनके समर्थन में जहर पीने वाले युवकों से मुलाकात की।


     करात ने इस मौके पर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी पर कडा प्रहार किया।उन्होंने कहा कि दलितों की बेरहम पिटायी की घटना के बारे में श्री मोदी मौन क्यों हैं।वह विदेश और देश के अन्य हिस्सों का दौरा तो कर रहे हैं पर अपने ही राज्य गुजरात में इस घटना के पीडितों से मिलने नहीं आ रहे।भाजपा सरकार दलितों की रक्षा में पूरी तरह विफल रही है। यादव ने कहा कि वह इस घटना का प्रतिकार करने के लिए और पीडितों के प्रति एकजुटता दर्शाने और उनकी आवाज बनने के लिए गुजरात आये हैं।  

अपनी राय दें