• सौ मीटर तक ट्रक ने जीप को घसीटा,8 की मौत, 12 घायल

    टीकमगढ़ ! जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम वर्मा ताल स्थित फुटेर की बरिया के समीप ट्रक व जीप की आमने-सामने से जोरदार भिडं़त हो गई। जिसमें जीप में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 से अधिक गंभीर हैं। घटना के बाद ट्रक चालक व क्लीनर मौके से भाग गए।...

    टीकमगढ़ !  जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम वर्मा ताल स्थित फुटेर की बरिया के समीप ट्रक व जीप की आमने-सामने से जोरदार भिडं़त हो गई। जिसमें जीप में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 से अधिक गंभीर हैं। घटना के बाद ट्रक चालक व क्लीनर मौके से भाग गए। हादसे की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय विधायक केके श्रीवास्तव ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और घायलों का हाल जाना। प्रदेश के परिवहन एवं गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। हमारे संवाददाता के मुताबिक शुक्रवार तडक़े साढ़े 4 के आसपास झांसी से रोजाना की तरह समाचार पत्र लेकर आ रही तूफान जीप क्रमांक एमपी 36 टी-1034 जैसे ही वर्मा ताल गांव की फुटेर की बरिया के समीप अंधे मोड़ पर पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचवी 0138 से टकरा गई। दोनों वाहनों की रफ्तार बहुत तेज थी। ट्रक-जीप को घसीटते हुए लगभग 100 मीटर की दूरी तक खींच के ले गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्तियों एवं मृतकों के शव जीप के अंदर से निकाले। दो शवों को जेसीबी मशीन की मद्द से निकला गया। बताया जाता है कि जीप में सवार अधिकांश लोग मजूदरी करके दिल्ली व गोवा से लौट रहे थे। जिला प्रशासन ने मृतकों को 15-15 हजार व घायलों को 2-2 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

    धड़ से अलग हुआ सिर घटनास्थल पर 42 वर्षीय जीप चालक राजू उर्फ कृष्णपाल पिता रामपाल सिंह ठाकुर निवासी पड़वा धबारी थाना वानपुर जिला ललितपुर उप्र की मौत हो गई और चालक की गर्दन उसके धड़ से अलग हो गई। इसके अलावा घटनास्थल पर ही हरिओम उर्फ भूरा पिता कोमल अहिरवार उम्र 22 वर्ष निवासी बड़माड़ई, प्रकाश पिता छंदू वंशकार उम्र 40 वर्ष निवासी देवरदा थाना बल्देवगढ़, प्रकाश पिता रघुवर राय उम्र 42 वर्ष निवासी देवरदा थाना बल्देवगढ़, कल्लू पिता मुन्नालाल जोशी 22 वर्ष निवासी हटा एरोरा एवं गुलाब पिता रामप्रसाद अहिरवार उम्र 20 वर्ष निवासी बड़ापुरा थाना बानपुर उप्र की मौत हो चुकी  है। इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल जीप में सवार रामचरण पिता घंसू आदिवासी उम्र 40 वर्ष निवासी कुटेरा थाना बमनौरा जिला छतरपुर,भागचंद्र पिता गोटीराम सौंर उम्र 26 वर्ष निवासी कुटेरा थाना बमनौरा जिला छतरपुर की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। एक रैफर, बाकी चिकित्सालय में भर्ती घायलों में सुनील पिता करिया सौंर उम्र 10 वर्ष निवासी कुटेेरा थाना बमनौरा जिला छतरपुर,हरिराम पिता करिया सौंर उम्र 15 वर्ष निवासी कुटेरा थाना बमनौरा, राजेश पिता मोहन रैकवार उम्र 22 वर्ष निवासी देवरदा थाना बल्देवगढ़,मोहन पिता मुरलीधर रैकवार उम्र 35 वर्ष निवासी देवरदा थाना बल्देवगढ़,ओमप्रकाश पिता भुमानीदास प्रजापति उम्र 20 वर्ष निवासी देवरदा थाना बल्देवगढ़,मुकेश पिता मोहन रैकवार उम्र 21 वर्ष निवासी देवरदा,रेखा पत्नि देवी प्रसाद खंगार उम्र 30 वर्ष निवासी कुटेरा थाना बमनौरा जिला छतरपुर,देवीप्रसाद पिता रामचरण खंगार उम्र 34 वर्ष निवासी कुटेरा,राजाबाई पत्नि रामचरण आदिवासी उम्र 35 वर्ष निवासी कुटेरा,हल्के पिता जूजे रैकवार उम्र 30 वर्ष निवासी मतखेरा सहित घायल राजाबाई एवं मृतक रामचरण आदिवासी के दो पुत्र  भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हैं। जिनमें एक बच्चे की उम्र 10 वर्ष तथा दूसरे की लगभग 7 वर्ष के आस पास है।  सभी घायलों का उपचार जहां जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है वहीं एक घायल की स्थिति नाजुक होने के कारण उसे ग्वालियर मेडिकल के लिये रिफर किया गया है। दिगौड़ा थाना पुलिस ने सभी मृतकों के शवों का पीएम कराकर शव संबंधित परिजनों के सुपुर्द करते हुए मामले की जांच प्रारंभ कर दी।


    मजदूरी करके लौट रहे थे जीप एवं ट्रक भिडं़त में मृत एवं घायल हुए अधिकांश लोग मजूदरी करके  दिल्ली एवं गोवा से लौट रहे थे। जिसमें मृतक रामचरण आदिवासी निवासी कुटेरा थाना बमनौरा जिला छतरपुर का परिवार गोवा से मजदूरी करके झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचा जहां से जीप में सवार होकर वह अपने घर की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। इसी प्रकार 40 वर्षीय मृतक प्रकाश पिता छंदू वंशकार निवासी देवरदा थाना बल्देवगढ़ दिल्ली से लौटा था।

अपनी राय दें