• तुष्टीकरण की नीति अपना रही है बिहार सरकार

    बाबरी मस्जिद विध्वंस की 17 वीं बरसी के एक दिन पूर्व विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि बिहार सरकार मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति अपना रही है। ...

    पटना !  बाबरी मस्जिद विध्वंस की 17 वीं बरसी के एक दिन पूर्व विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि बिहार सरकार मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति अपना रही है। पटना में शनिवार को साधु-संतों की एक सभा को संबोधित करते हुए तोगडिया ने बिहार सरकार पर अरोप लगाया कि वह अल्पसंख्यक छात्रों को पैसे बांट रही है, मगर उसे हिन्दुओं का कोई ख्याल नहीं है। तोगड़िया ने कहा कि किसी गरीब हिन्दू बच्चे नीतीश कुमार को कुछ नहीं मिलेगा लेकिन यहीं पर यदि आप तस्लीमुद्दीन हैं तो सरकार आपको पढ़ाई के लिए 10 हजार रुपये देगी।तोगड़िया ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के उस बयान के लिए उनकी भी आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। विहिप नेता ने कहा कि आज इस देश में हिन्दू होना ही गुनाह हो गया है। हिन्दुओं को नौकरी नहीं मिल रही है, परतु अल्पसंख्यकों को नौकरी बांटी जा रही है। तोगड़िया ने कहा कि बाबरी विध्वंस देश के करोड़ो हिन्दुओं के लिए गौरव का विषय है।

अपनी राय दें