• बिहार में नकली दवा के नाम पर छापेमारी कर राशि की उगाही: भाजपा

    पटना । बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज आरोप लगाया और कहा कि नकली दवा के नाम पर पिछले दिनों राज्य में छापेमारी की गयी तथा इसके नाम पर मोटी राशि की उगाही कर सत्तारुढ़ दल के आकाओं को पहुंचायी गयी ।...

    बिहार में नकली दवा के नाम पर छापेमारी कर राशि की उगाही: भाजपा 

    पटना । बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज आरोप लगाया और कहा कि नकली दवा के नाम पर पिछले दिनों राज्य में छापेमारी की गयी तथा इसके नाम पर मोटी राशि की उगाही कर सत्तारुढ़ दल के आकाओं को पहुंचायी गयी ।मोदी ने यहां पूर्व उप मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनने के तुरंत बाद 27 नवम्बर से पांच जनवरी तक राजधानी पटना समेत राज्य के विभिन्न शहरों में नकली दवा के नाम पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की गयी ।


    छापेमारी के दौरान आरोप लगाया गया कि राज्य में बड़े पैमाने पर नकली दवा पकड़ी गयी है जबकि इसके पूर्व लंबे समय तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री थे । भाजपा नेता ने कहा कि नकली दवा के नाम पर 1200 नमूनों को जमा किया गया और उसे जांच के लिए पश्चिम बंगाल के कोलकाता भेजा गया।जांच में मात्र एक नमूना ही सब स्टैंडर्ड पाया गया ।उन्होंने कहा कि नकली दवा के नाम पर बड़ी संख्या में दुकानों की अनुज्ञप्ति को निलंबित किया गया ।  

अपनी राय दें