• मारुति की बिक्री 10 फीसदी गिरी

    नयी दिल्ली। उपयोगी वाहनों को छोड़कर सभी श्रेणी में बिक्री घटने से देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की घरेलू बाजार में बिक्री जून में 10.2 प्रतिशत घटकर 92,133 इकाई रह गई।...

    मारुति की बिक्री 10 फीसदी गिरी

    नयी दिल्ली।  उपयोगी वाहनों को छोड़कर सभी श्रेणी में बिक्री घटने से देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की घरेलू बाजार में बिक्री जून में 10.2 प्रतिशत घटकर 92,133 इकाई रह गई। पिछले साल जून में कंपनी ने 1,02,626 वाहन बेचे थे। डेढ़ साल में यह पहला मौका है जब घरेलू बाजार में कंपनी की घरेलू बिक्री एक लाख से कम रही है।


    इससे पहले दिसंबर 2014 में देश में उसकी बिक्री 98,109 पर रही थी। निर्यात भी 44.7 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 6,707 इकाई रह गया। जून 2015 में निर्यात 12,130 पर रहा था। इस प्रकार घरेलू बिक्री तथा निर्यात मिलाकर कुल बिक्री 1,14,756 से 13.9 फीसदी घटकर 98,840 इकाई पर आ गई।   

अपनी राय दें