• बंगाल को मेडिकल की 100 और सीटें मिलीं

    कोलकाता ! केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेजों में 100 सीटें बढ़ा दी है। एक आधिकारिक बयान जारी कर यह जानकारी दी गई। पश्चिम बंगाल सरकार ने बयान में कहा है,...

    कोलकाता !   केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेजों में 100 सीटें बढ़ा दी है। एक आधिकारिक बयान जारी कर यह जानकारी दी गई। पश्चिम बंगाल सरकार ने बयान में कहा है, "राज्य सरकार के प्रस्ताव और भारतीय चिकित्सा परिषद की संस्तुतियों से सहमति जताते हुए केंद्र ने वर्ष 2016-17 के अकादमिक सत्र से एमबीबीएस की 100 सीटें बढ़ा दी हैं।" कलकत्ता नेशनल मेडिकल कालेज की सीटें 150 से बढ़ाकर 200 की गई हैं, जबकि मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज की सीटें 100 से 150 की गई हैं।


अपनी राय दें