• चना दाल 60 रूपये प्रति किलो मिलेगी

    नयी दिल्ली । दालों की कीमतों में आई उछाल को देखते हुये सरकार ने राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) को दिल्‍ली में मोबाइल बिक्री केंद्रों (आउटलेट) के जरिये चना दाल 60 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है ।...

    चना दाल 60 रूपये प्रति किलो मिलेगी

    नयी दिल्ली । दालों की कीमतों में आई उछाल को देखते हुये सरकार ने राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) को दिल्‍ली में मोबाइल बिक्री केंद्रों (आउटलेट) के जरिये चना दाल 60 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है ।एनसीसीएफ अपने बिक्री केंद्रों के जरिये अरहर और उड़द दाल की बिक्री पहले से ही 120 रूपये प्रति किलोग्राम की दर कर रहा है ।


    मूल्‍य स्थिरीकरण कोष की प्रबंधन समिति की आज यहां हुई बैठक में एनसीसीएफ को चना दाल 60 रूपये किलो की दर से बेचने का निर्देश दिया गया ।उपभोक्‍ता मामलों के सचिव हेम पांडे की अध्‍यक्षता में हुई इस बैठक में बफर स्‍टॉक के साथ-साथ राज्‍यों को आवंटन के लिये दालों के आयात एवं खरीद की समीक्षा भी की गई ।  

अपनी राय दें