• खनन माफियाओं ने DFO पर किया हमला

    आगरा । उत्तर प्रदेश में आगरा के बासौनी क्षेत्र में अवैध रूप से खनन कर ले जा रहे रेत लदे ट्रैक्टर को वन विभाग के कर्मचारियों से छुडाने के लिए खनन माफियाओं ने जिला वन अधिकारी (डीएफओ) पर हमला कर दिया । ...

     खनन माफियाओं ने DFO पर किया हमला

    आगरा ।  उत्तर प्रदेश में आगरा के बासौनी क्षेत्र में अवैध रूप से खनन कर ले जा रहे रेत लदे ट्रैक्टर को वन विभाग के कर्मचारियों से छुडाने के लिए खनन माफियाओं ने जिला वन अधिकारी (डीएफओ) पर हमला कर दिया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल रात चंबल नदी से बालू खनन किये जाने की सूचना पर जिला वन अधिकारी अनिल पटेल ने बालू खनन कर ले जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड लिया। 


    खनन माफियाओं ने ट्रैक्टर छुड़ाने को लेकर डीएफओ पर तमंचे से फायरिंग कर दी। हमले में अनिल पटेल बाल बाल बच गये। वन विभाग कर्मचारियों ने तीन खनन माफियाओं को पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा, एक लक्जरी गाड़ी तथा एक ट्रैक्टर ट्राली बरामद की। वन विभाग के कर्मचारियों की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है। 

अपनी राय दें