• नेता जी बोले, अच्छी राजनीति के लिए पढ़ना-लिखना जरूरी : मुलायम

    लखनऊ ! उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को कहा कि अच्छी राजनीति के लिए पढ़ना-लिखना जरूरी है। मुलायम बुधवार को यहां सपा महासचिव रामगोपाल यादव की किताब 'संसद में मेरी बात' के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे।...

    लखनऊ !   उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को कहा कि अच्छी राजनीति के लिए पढ़ना-लिखना जरूरी है। मुलायम बुधवार को यहां सपा महासचिव रामगोपाल यादव की किताब 'संसद में मेरी बात' के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने प्रख्यात समाजवादी चिंतक और नेता डॉ. राममनोहर लोहिया का उल्लेख करते हुए कहा कि लोहिया जी हमेशा कहते थे कि लिखने-पढ़ने की आदत डालें। उन्होंने कहा, "रामगोपाल की यह किताब मील का पत्थर साबित होगी। अपनी किताब में उन्होंने संसदीय परम्पराओं की जानकारियां दी हैं। इस किताब को पढ़ने के बाद युवा किसी विषय पर चर्चा कर सकते हैं।" मुलायम ने कहा, "जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के गठन पर संसद में उनके बयान की सभी ने तारीफ की थी। गरीबी, बेरोजगारी, महिलाओं व किसानों की समस्याओं के लिए सपा ने हमेशा संघर्ष किया है। विदेश नीति पर भी सपा ने बेहतर सुझाव दिए हैं।" इस मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, "नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने यह पार्टी बनाई है। उन्होंने लोगों को खड़ा किया है। नेता जी को सुनने की जरूरत है।" अखिलेश ने भी किताब की तारीफ की और अपनी सरकार तथा सपा के योगदान का जिक्र किया।


अपनी राय दें