• बाजार के हवाले कर पूरे देश की शिक्षा व्यवस्था किया चौपट

    पटना ! जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने यहां बुधवार को कहा कि बिहार ही नहीं पूरे देश की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा को बाजार के हवाले कर सबसे ज्यादा सामाजिक न्याय की अवधारणा को निशाना बनाया जा रहा है।...

    पटना !   जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने यहां बुधवार को कहा कि बिहार ही नहीं पूरे देश की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा को बाजार के हवाले कर सबसे ज्यादा सामाजिक न्याय की अवधारणा को निशाना बनाया जा रहा है। कन्हैया 'आर्ट्स कॉलेज बचाओ संघर्ष मोर्चा' के बैनर तले आयोजित एक जन प्रतिरोध मार्च में शामिल होने पटना पहुंचे थे। कन्हैया के नेतृत्व में पटना विश्वविद्यालय से विधानसभा का घेराव करने के लिए निकले मार्च को पुलिस ने ज़े पी़ गोलंबर के पास ही रोक दिया है। विद्यार्थियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेटिंग की थी, जिसे विद्यार्थियों ने हटाने की कोशिश की। इस दौरान विद्यार्थियों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई। इसके बाद गांधी मैदान में ही कन्हैया ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। कन्हैया ने कहा कि देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित कराने की मांगें पूरी होने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा, "जिस देश में प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री की डिग्री संदिग्ध हो, वहां किसी विद्यार्थी की डिग्री का क्या कहना? यह देश की शिक्षा व्यवस्था को दर्शाता है।" छात्र नेता ने इशारों ही इशारों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, "जो नेता छात्र आंदोलन की उपज हैं, कम से कम उन्हें विद्यार्थियों के सवालों के प्रति उदासीन नहीं होना चाहिए। फर्जी मुकदमे में फंसाकर अपने विद्यार्थियों, नौजवानों को वाजिब सवाल उठाने पर तंग करने वाली सरकार एक दिन खुद तंग हो जाती है।" इसके पहले कन्हैया ने पटना स्थित बेउर जेल में बंद आल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) के राज्य सचिव सुशील कुमार सहित अन्य विद्यार्थियों से मुलाकात की। विद्यार्थियों से मुलाकात के बाद कन्हैया ने संवाददाताओं से कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, हम विद्यार्थियों के आंदोलन में साथ देंगे। उन्होंने कहा, "मेरी राजनीति बिहार से शुरू हुई है, इसलिए आसपास जो भी गलत चीजें हो रही हैं, उसके खिलाफ आवाज उठा रहा हूं और आगे भी उठाता रहूंगा। बिहार के लोग गलत को गलत और सही को सही कहते रहे हैं।" इससे पहले पटना हवाईअड्डे पर पहुंचने पर एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं और आर्ट्स कॉलेज के विद्यार्थियों ने कन्हैया का स्वागत किया। पटना आर्ट्स कॉलेज के विद्यार्थी अपनी मांगों को लेकर पिछले दो महीने से आंदोलनरत हैं। कन्हैया के पटना आगमन तथा प्रतिरोध मार्च को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे।


अपनी राय दें