• विधायक का मकान बना रहे, 3 मजदूरों की मार्बल में दबने से मौत

    खरगोन ! मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में विधायक बालकृष्ण पाटीदार की कपास जिनिंग मिल के अंदर बन रहे मकान के निर्माण कार्य में लगे तीन मजदूरों की मंगलवार को मार्बल की चादरों के नीचे दबने से मौत हो गई। मेनगांव थाने के प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि विधायक पाटीदार की टेमला रोड पर कपास जिनिंग मिल है।...

    खरगोन !  मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में विधायक बालकृष्ण पाटीदार की कपास जिनिंग मिल के अंदर बन रहे मकान के निर्माण कार्य में लगे तीन मजदूरों की मंगलवार को मार्बल की चादरों के नीचे दबने से मौत हो गई। मेनगांव थाने के प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि विधायक पाटीदार की टेमला रोड पर कपास जिनिंग मिल है। उसके भीतर मकान का निर्माण चल रहा है। निर्माण के लिए गुजरात से ट्रक के जरिए मार्बल की चादरें आई थीं। मजदूर इन चादरों को उतारने के काम में लगे थे, तभी संतुलन बिगडऩे से मार्बल की चादरें मजदूरों के ऊपर गिर गई। तीन मजदूर इन चादरों की नीचे दब गए। मृतकों में कमल पिता मोतीलाल (26) निवासी ठानवाड़ी, सुनील पिता दिनेश (18) निवासी रणगांव और दिलीप पिता मांगीलाल (48) निवासी गंधवाड़ हैं। यह सभी मजदूर फैक्ट्री में वर्षों से हम्माली का काम करते थे। एसपी ने किया घटनास्थल का मुआयना: सूचना मिलते ही एसपी अमित सिंह, एसडीओपी दिलीप सिंह बिलवाल सहित मेनगांव थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद मजदुरों से घटना की जानकारी ली। घटना पर विधायक पाटीदार ने दु:ख जताते हुए मृतको के परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा मृतक मजदुर नही थे बल्कि उनके परिवार के हिस्सा थे और वे वर्षों से फैक्ट्री में कार्यरत थे।


अपनी राय दें