• द्वारका-नोएडा लाइन पर अटकी मेट्रो

    नई दिल्ली ! राजधानी में सोमवार की शाम मेट्रो में यात्रा करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा जब द्वारका-नोएडा और द्वारका-वैशाली रूट पर मेट्रो करीबन थम गई और 25 से 40 मिनट की देरी से चलने के कारण स्टेशनों पर भारी भीड़ जमा हो गई।...

     मेट्रो बाधित होने से राजीव चौकी स्टेशन पर फंसे लोगों की भीड़   नई दिल्ली !   राजधानी में सोमवार की शाम मेट्रो में यात्रा करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा जब द्वारका-नोएडा और द्वारका-वैशाली रूट पर मेट्रो करीबन थम गई और 25 से 40 मिनट की देरी से चलने के कारण स्टेशनों पर भारी भीड़ जमा हो गई। मेट्रो अधिकारियों की ओर से बताया गया कि ओवरहेड वायर टूट कर गिर जाने से मेट्रो परिचालन बाधित हुआ है। सोमवार का पहला कामकाजी दिन होने से भारी तादाद में यात्रियों की आवाजाही होती है। मेट्रो प्रवक्ता के बताया, नोएडा से द्वारका लाइन पर सुभाष नगर और तिलक नगर स्टेशनों के बीच करीबन शाम चार बजकर 35 मिनट पर ओवरहैड इलैक्ट्रिक वायर टूट गया, जिससे ट्रेनों की आवाजाही थम गई। स्थिति से निपटने के लिए तिलक नगर और राजौरी गार्डन के बीच एक लाइन पर ही ट्रेनों को चलाया गया।


     

अपनी राय दें