• विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी सपा

    लखनऊ ! उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार विकास के एजेंडे को आगे रखकर वर्ष 2017 के विधान सभा चुनाव में जनता के बीच जाएगी।...

    लखनऊ !   उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार विकास के एजेंडे को आगे रखकर वर्ष 2017 के विधान सभा चुनाव में जनता के बीच जाएगी। श्री यादव ने एक हिन्दी दैनिक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार समाजवादी व्यवस्था के अनुरूप प्रदेश को लगातार आगे बढ़ाने का काम कर रही है। प्रदेश सरकार ने सभी वर्गों को बिना किसी भेदभाव के राहत और आगे बढऩे का अवसर मुहैया कराने का काम भी किया है। सरकार की उपलब्धियों को आकड़ों के साथ-साथ जमीन पर भी प्रत्यक्ष देखा जा सकता है। उन्होने कहा कि अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में प्रदेशवासियों को विभिन्न सरकारों के कामों के आकलन का मौका मिलेगा। समाजवादी सरकार ने सत्ता में आने के बाद बहुत कम समय में ही अपने चुनाव घोषणा-पत्र को लगभग पूरी तरह से लागू करने का काम किया है। घोषणापत्र के वादों को नीतियां बनाकर और संसाधन जुटाकर पूरा किया गया है। वर्तमान प्रदेश सरकार को सत्ता में आने पर एक बदहाल व्यवस्था मिली थी। समाजवादी सरकार ने प्रदेश के विकास की दिशा बदली हैं। श्री यादव ने कहा कि सपा सरकार ने वायदे के मुताबिक लैपटॉप वितरण का काम शुरू किया। कुछ लोगों ने इसे झुनझुना बताया। उन्होंने कहा कि लैपटॉप के बिना ‘डिजिटल इण्डिया’ के सपने को पूरा नहीं किया जा सकता। सरकार द्वारा अभी तक लगभग 18 लाख लैपटॉप का छात्र-छात्राओं के बीच में नि:शुल्क वितरण किया गया है। प्रदेश सरकार ने इतनी बड़ी योजना लागू की और इस योजना पर कोई उंगली भी नहीं उठा सकता। ग्रामीण अंत्येष्टि स्थलों के विकास के लिए 127 करोड़ रुपए जारी उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में अंत्येष्टि स्थलों के विकास के लिए 12691़ 56 लाख रुपये जारी किये हैं। पंचायतीराज विभाग के प्रमुख सचिव चंचल कुमार तिवारी ने यह जानकारी यहां दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर अंत्येष्टि स्थलों के निर्माण कार्य की देखरेख एवं समीक्षा आदि के लिए नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा और प्रत्येक माह प्रगति रिपोर्ट सरकार को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।


अपनी राय दें