• कोपा अमेरिका : 23 साल का सूखा खत्म करने उतरेगी मेसी की सेना

    न्यू जर्सी ! कोपा अमेरिका के 100वें संस्करण के फाइनल में रविवार को अर्जेटीना और चिली की टीमें आमने-सामने होंगी।...

    न्यू जर्सी !  कोपा अमेरिका के 100वें संस्करण के फाइनल में रविवार को अर्जेटीना और चिली की टीमें आमने-सामने होंगी। इससे पहले संस्करण में चिली ने ही अर्जेंटीना को फाइनल में हरा कर खिताब से महरूम रखा था। लेकिन अर्जेटीना के कप्तान और स्टार फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी इस बार पूरी कोशिश करेंगे कि टीम 23 साल के सूखे को खत्म कर खिताब अपने नाम करे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कोपा अमेरिका के पिछले संस्करण में मेजबान चिली ने अर्जेटीना को पेनाल्टी में हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया था। एक बार फिर इस खिताब के लिए चिली और अर्जेटीना आमने-सामने हैं। इस टूर्नामेंट में अर्जेटीना पहले ही चिली को 2-1 से हरा चुका है और मेसी चाहेंगे कि इस बार भी परिणाम यही हो। अर्जेटीन की टीम इस बार पहले से ज्यादा मजबूत और एकजुट नजर आ रही है। हर किसी को उम्मीद है कि इस बार मेसी अपनी टीम को खिताब दिला देंगे। मेसी के आलोचकों का मानना है कि पांच बार सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी का पुरस्कार जीत चुके मेसी को तब तक महान नहीं माना जा सकता, जब तक कि वह अपनी टीम को कोई बड़ा खिताब न दिला दें। मेसी की कोशिश इस बार अपने आलोचकों को शांत करने की होगी। पीठ में चोट के कारण मेसी वेनेजुएला के खिलाफ मैच नहीं खेल सके थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। फाइनल में सभी का ध्यान मेसी पर होगा, लेकिन यह कहना कि टीम में सिर्फ वही एक खिलाड़ी हैं और टीम उन्हीं पर निर्भर है, गलत होगा। टीम में गोनजालो हिग्युएन, सर्गियो एग्यूरो और ऐंजल डी मारिया जैसे खिलाड़ी भी हैं। हालांकि एजेक्वेल लावेजी का चोट के कारण बाहर होना मेसी के लिए चिंता का विषय हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ, टूर्नामेंट की धीमी शुरुआत करने वाली चिली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। उसकी कोशिश खिताब को बचाए रखने की होगी। टीम में अर्टुरो विडाल की वापसी होगी जो सेमीफाइनल में निलंबन के कारण नहीं खेल पाए थे। लेकिन मिडफील्डर पाबलो हर्नानडेज और मार्सेलो डिएज का खेलना सदिंग्ध है। टीम काफी हद तक फॉरवर्ड खिलाड़ी एलेक्सिस सांचेज और एडुआडरे वारगास पर निर्भर करेगी।


अपनी राय दें