• डाटाविंड ने 4जी टैबलेट बाजार में कदम रखा

    नई दिल्ली ! डाटाविंड ने एक नया ब्रांड मोरजीमैक्स 4जी 7 लांच करने के साथ 4जी टैबलेट बाजार में कदम रख दिया है। कम कीमत के इंटरनेट डिवाइस और वेब सुविधा देने वाले डिवाइस सेगमेंट में डाटाविंड के उत्पाद सबसे आगे हैं।...

    नई दिल्ली !  डाटाविंड ने एक नया ब्रांड मोरजीमैक्स 4जी 7 लांच करने के साथ 4जी टैबलेट बाजार में कदम रख दिया है। कम कीमत के इंटरनेट डिवाइस और वेब सुविधा देने वाले डिवाइस सेगमेंट में डाटाविंड के उत्पाद सबसे आगे हैं। कंपनी के अन्य उत्पाद- युबिस्लेट टैबलेट, ड्रॉयडसर्फर नेटबुक और पॉकेट सर्फर स्मार्टफोन काफी सफल एवं लोकप्रिय रहे हैं। कंपनी का मोरजीमैक्स ब्रांड 4जी के तहत पेश पहला प्रोडक्ट उम्दा होने के बावजूद कम कीमत, केवल 5,999 रुपये का है। इस लांच पर डाटाविंड के प्रेजिडेंट एवं सीईओ सुनीत सिंह तूली ने कहा, "हमारा लक्ष्य इंटरनेट से अछूते अरबों लोगों को इससे जोड़ना है। अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम भारत में 4जी लागू करने की मुहिम में लगे हैं। टैबलेट कैटेगरी की प्रमुख कंपनी होने के नाते हम चाहते हैं कि उम्दा तकनीक अविश्वसनीय दाम पर उपलब्ध कराएं।" उन्होंने कहा कि इसके पूर्व के टैबलेट की तरह इसमें भी फीचरों का सही तालमेल है और यह सफर में इंटरनेट की बेजोड़ सुविधा देगा। अपनी किस्म का पहला 7 इंच वाला यह 4जी प्रोडक्ट सभी को चौंका देगा। बाजार के अन्य प्रोडक्ट को 20 प्रतिशत से अधिक के फासले से पछाड़ देगा। कम कीमत के 4जी टैबलेट मोरजीमैक्स 4 जी 7 (4जी7) में 7 इंच का मल्टी-टच प्रोजेक्टिव कैपेसिटिव स्क्रीन डिस्प्ले के साथ 1024 ग 600 पिक्सेल का शानदार रिजॉल्यूशन है। इसके आगे 0.3 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा है, पीछे 3 एमपी का कैमरा है। इसका एंड्रायड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम एक क्वाड कोर कॉर्टेक्स ए 7 प्रॉसेसर पर काम करता है। टैबलेट में 23 जीबी तक एक्सपेंडेबल मेमोरी है। वाई-फाई, हॉटस्पॉट, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्ल्युटुथ और जीपीएस जैसे फीचर भी हैं। तूली ने बताया, "आज भी भारत की अधिकांश आबादी इंटरनेट से नहीं जुड़ी है। लेकिन इंटरनेट से जुड़ने के लिए सस्ता डिवाइस मिलना ही काफी नहीं है। हमें कनेक्टिविटी के मामले में भी लोगों को ऐसा प्रोडक्ट देना होगा जिससे जन-जन को इंटरनेट से जुड़ने का सपना सच हो।" उन्होंने कहा, "डाटाविंड के सभी डिवाइस के साथ हम इंटरनेट की असीम शक्ति देते हैं। हम यह सुविधा रिलायंस कम्युनिकेशंस के नेटवर्क पर देते हैं और इसके लिए कोई अतिरिक्त खर्च नहीं लगता है।"


अपनी राय दें