• कश्मीर : सीआरपीएफ काफिले पर हमला, 8 जवान शहीद, 2 आतंकवादी ढेर

    श्रीनगर ! जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलगाववादी छापामारों ने शनिवार को सीआरपीएफ के एक काफिले पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आठ जवान शहीद हो गए और 22 अन्य घायल हो गए हैं। ...

    श्रीनगर !   जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलगाववादी छापामारों ने शनिवार को सीआरपीएफ के एक काफिले पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आठ जवान शहीद हो गए और 22 अन्य घायल हो गए हैं। मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए हैं। मुठभेड़ अब भी जारी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंपोर शहर के पास नांब्लाबल में सीआरपीएफ के एक काफिले पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। यह काफिला श्रीनगर जा रहा था।" उन्होंने कहा, "सीआरपीएफ के जवानों द्वारा की गई जवाबी गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए हैं।" अधिकारी ने कहा कि हमले में घायल हुए सीआरपीएफ के जवानों को अस्पताल ले जाया गया, जहां आठ ने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा, "मुठभेड़ अब भी जारी है, क्योंकि दो आतंकवादी कथित तौर पर अभी भी सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर रहे हैं।" जिंदा बचे आतंकवादी भाग न पाएं, इसके लिए घटनास्थल पर अतिरिक्त बल पहुंच गए हैं। इस व्यस्त राजमार्ग पर हमले के तुरंत बाद यातायात रुक गया, जबकि पंपोर शहर के आसपास तनाव कायम हो गया है।


अपनी राय दें