• जीसीए के तीनों अधिकारियों को जमानत मिली

    पणजी ! गोवा की अदालत ने भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे गोवा क्रिकेट संघ (जीसीए) के अध्यक्ष चेतन देसाई, सचिव विनोद फड़के और कोषाध्यक्ष अकबर मुल्ला को शुक्रवार को सशर्त जमानत दे दी। इन तीनों अधिकारियों पर 3.13 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है।...

    पणजी !   गोवा की अदालत ने भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे गोवा क्रिकेट संघ (जीसीए) के अध्यक्ष चेतन देसाई, सचिव विनोद फड़के और कोषाध्यक्ष अकबर मुल्ला को शुक्रवार को सशर्त जमानत दे दी। इन तीनों अधिकारियों पर 3.13 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। अदालत ने इन तीनों को एक लाख रुपये की जमानत राशि और इतनी ही राशि के निजी मुजलके पर जमानत दी। देसाई, फड़के और अकबर को 15 जून को इस मामले की जांच कर रही गोवा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था। जीसीए के सदस्य विलास देसाई द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक, इन तीनों अधिकारियों ने 2007 में राज्य क्रिकेट संघ के नाम से एक फर्जी अकाउंट बनाया था और बीसीसीआई द्वारा मिले पैसे को उस खाते में जमा करवाया था। बीसीसीआई ने इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है।


अपनी राय दें