• हेडली की सुनवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

    अमेरिका में गिरफ्तार पाकिस्तानी मूल के संदिग्ध आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली की सुनवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को तय सुनवाई को स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया।...

    शिकागो, 1 दिसम्बर  अमेरिका में गिरफ्तार पाकिस्तानी मूल के संदिग्ध आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली की सुनवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को तय सुनवाई को स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया।

     

    जांच में भारत के शामिल होने की संभावना पर हेडली के वकील जान थेइस और राबर्ट सीडर ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

    समाचार पत्र 'शिकागो ट्रिब्यून' ने कहा कि संघीय अधिकारियों ने शुक्रवार को तय सुनवाई को स्थगित करने की घोषणा सोमवार को की लेकिन इसका कोई कारण नहीं बताया।


    इलिनॉय स्थित अमेरिकी अटार्नी कार्यालय ने कहा कि सुनवाई की नई तिथि या कोई भी अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं है।

    अटार्नी कार्यालय ने कहा कि हेडली के सहयोगी कनाडा के नागरिक तहव्वुर हुसैन राणा की हिरासत पर सुनवाई तय तिथि दो दिसम्बर को होगी।

    हेडली और राणा को अक्टूबर में अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। आरोप है कि मुंबई हमले से इन दोनों ने कई बार भारत की यात्रा की थी।

अपनी राय दें