• बिहार पंचायत चुनाव : अंतिम चरण में 65 प्रतिशत मतदान

    पटना | बिहार में पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को 10वें और अंतिम चरण का मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस चरण में करीब 65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर सशस्त्र सुरक्षा बल तैनात किए गए थे।...

    पटना | बिहार में पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को 10वें और अंतिम चरण का मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस चरण में करीब 65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर सशस्त्र सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। त्रिस्तरीय पंचायत राज प्रणाली के तहत जिला, ब्लाक (प्रखंड) और ग्राम स्तर पर प्रतिनिधियों का चुनाव होता है। राज्य निर्वाचन विभाग के मुताबिक, दसवें चरण के पंचायत चुनाव में राज्य के 19 जिलों के 28 प्रखंडों में 6,732 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इनमें 32़62 लाख मतदाताओं में से करीब 65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस चरण में 41,804 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें से 21,879 महिलाएं हैं। इस बीच मतदान के दौरान पुलिस ने नक्सली हमले की साजिश विफल कर दी। गया जिले के डुमरिया के छकरबंदा क्षेत्र में पुलिस ने 10-10 किलोग्राम वजन के दो केन बम बरामद किए, जो बाद में निष्क्रिय कर दिए गए। राज्य पुलिस मुख्यालय के अनुसार, इस चरण में शांतिपूर्ण मतदान में व्यवधान डालने के आरोप में राज्य भर से 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि 33 वाहनों को जब्त किया गया। मतदान के जरिए मतदाता तीन स्तरीय पंचायत राज व्यवस्था के प्रतिनिधियों का चुनाव कर रहे हैं। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से मतदान संपन्न कराए जाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बल तैनात किए गए थे। बिहार में जिला परिषद सदस्य के 1,161 पद, पंचायत समिति सदस्य के 11,496 पद, ग्राम पंचायत मुखिया के 8,392 पद, ग्राम कचहरी सरपंच के 8,392 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 1,14,733 पद एवं ग्राम कचहरी पंच के 1,14,733 पद हैं। बिहार पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 24 अप्रैल को हुआ था। जून के प्रथम सप्ताह तक चुनाव की सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी।


अपनी राय दें