• देश के 117 अतिरिक्त गांवों में बिजली पहुंची

    नई दिल्ली ! देश भर के 117 गांवों में पिछले हफ्ते यानी 23 से 29 मई के बीच दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाई) के तहत बिजली पहुंचाई गई। ...

    नई दिल्ली !  देश भर के 117 गांवों में पिछले हफ्ते यानी 23 से 29 मई के बीच दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाई) के तहत बिजली पहुंचाई गई। केंद्रीय बिजली मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, इनमें 18 गांव अरुणाचल प्रदेश, 26 गांव असम, 23 गांव झारखंड, एक गांव राजस्थान, छह मध्य प्रदेश, तीन उत्तर प्रदेश, पांच बिहार, दो छत्तीसगढ़, 11 ओडिशा और 22 मेघालय के गांव शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने 1000 दिनों के भीतर यानी एक मई, 2018 तक शेष 18,452 गैर-विद्युतीकृत गांवों में विद्युतीकरण का फैसला किया है। इस परियोजना को अभियान के रूप में शुरू किया गया है और विद्युतीकरण के कार्यान्वयन का कार्य 12 महीने में पूरा करने की रणनीति बनाई गई है। बयान के अनुसार, अब तक 7,991 गांवों को ग्रिड के माध्यम से विद्युतीकृत किया गया है। भौगोलिक बाधाओं के कारण 2,911 गांवों का ऑफ ग्रिड के जरिए विद्युतीकरण किया जाएगा और 356 गांवों में विद्युतीकरण स्वयं राज्य सरकारें करेंगी। बयान के अनुसार, अप्रैल 2015 से 14 अगस्त, 2015 की अवधि के दौरान कुल 1654 गांवों का विद्युतीकरण किया गया और भारत सरकार द्वारा इसे अभियान के तौर पर लेने के बाद 15 अगस्त, 2015 से 29 मई, 2016 तक अतिरिक्त 6,337 गांवों में विद्युतीकरण किया गया है।


अपनी राय दें