• सेंसेक्स में 72 अंकों की तेजी

    मुंबई | देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 72 अंकों की तेजी के साथ 26,725.60 पर और निफ्टी 21.85 अंकों की तेजी के साथ 8,178.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 41.15 अंकों की तेजी के साथ 26,694.75 पर खुला और 72 अंकों या 0.27 फीसदी तेजी के साथ 26,725.60 पर बंद हुआ। ...

    सेंसेक्स में 72 अंकों की तेजी

    मुंबई | देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 72 अंकों की तेजी के साथ 26,725.60 पर और निफ्टी 21.85 अंकों की तेजी के साथ 8,178.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 41.15 अंकों की तेजी के साथ 26,694.75 पर खुला और 72 अंकों या 0.27 फीसदी तेजी के साथ 26,725.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,794.96 के ऊपरी और 26,623.33 के निचले स्तर को छुआ।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 9.85 अंकों की तेजी के साथ 8,166.50 पर खुला और 21.85 अंकों या 0.27 फीसदी तेजी के साथ 8,178.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,200.00 के ऊपरी और 8,150.80 के निचले स्तर को छुआ।


    बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 39.33 अंकों की तेजी के साथ 11,386.36 पर और स्मॉलकैप 46.63 अंकों की तेजी के साथ 11,157.59 पर बंद हुआ।बीएसई के 19 में से 14 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (2.28 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.33 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.17 फीसदी), वाहन (1.11 फीसदी) और औद्योगिक (1.07 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।बीएसई के पांच सेक्टरों रियल्टी (1.02 फीसदी), तेल एवं गैस (0.40 फीसदी), वित्त (0.16 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.05 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.02 फीसदी) में गिरावट रही।

अपनी राय दें