• गरीबों और मजदूरों की है समाजवादी सरकार: अखिलेश

    लखनऊ ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार किसान, गरीब और मजदूर के उत्थान के लिये सतत प्रयत्नशील है। ...

    लखनऊ !   उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार किसान, गरीब और मजदूर के उत्थान के लिये सतत प्रयत्नशील है। किसान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्य तिथि पर आज यहां विधानभवन परिसर में श्रद्धांजलि देने के बाद श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार किसान,गरीब और मजदूर के लिये कार्य करती रही है और उन्हें देश की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए कृतसंकल्प है। उन्होने कहा कि इसके मद्देनजर सरकार ने किसानों के कर्ज माफ किए हैं। साथ ही, उन्हें सिंचाई, बीज और खाद जैसी अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। श्री यादव ने कहा कि कि चौधरी जी ने आजीवन किसानों, मजदूरों तथा गांवों की बेहतरी के लिए काम किया। उन्होने जिन नीतियों और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया, उसे जीवन भर निभाया। चौधरी चरण सिंह को दी भावभीनी श्रद्धांजलि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्य तिथि पर आज यहां विधान भवन परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चौधरी जी ने आजीवन किसानों, मजदूरों तथा गांवों की बेहतरी के लिए काम किया। चौधरी साहब ने जिन नीतियों और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया, उसे जीवनभर निभाया। अनाथ और गरीब बच्चे घूमेंगे नैनीताल उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने खर्चे पर मानसिक रूप से कमजोर 50 अनाथ और गरीब बच्चों को नैनीताल की यात्रा के लिये रवाना किया। पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने इन बच्चों के ऐतिहासिक भ्रमण की हरी झण्डी दिखाकर शुरूआत की। श्री सहगल ने कहा कि ये सभी बच्चे विशेष हैं और हमें इनका पूरा ध्यान रखना चाहिए। नैनीताल भ्रमण से इन बच्चों को शहर के बाहर घूमने का अवसर तो मिलेगा ही, साथ ही उन्हें पहाड़ों के जीवन की भी जानकारी मिलेगी। इस यात्रा से उनका उत्साह और आत्मविश्वास दोनों ही बढेंगे। उल्ल्ेखनीय है कि लखनऊ के जानकीपुरम क्षेत्र में स्थित दृष्टि सामाजिक संस्थान इन विशेष बच्चों के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।


     

अपनी राय दें