• अफगानिस्तान में ‘सलमा बांध’ का उद्घाटन करेंगे नरेंद्र मोदी

    नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार जून को पांच देशों की यात्रा की शुरुआत अफगानिस्तान से करेंगे जहां वह भारत निर्मित सलमा बांध का उद्घाटन करेंगे। मोदी चार जून को अफगानिस्तान, कतर, स्विट्जरलैण्ड, अमेरिका और मैक्सिको-पांच देशों की यात्रा पर रवाना होंगे।...

    नई दिल्ली !   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार जून को पांच देशों की यात्रा की शुरुआत अफगानिस्तान से करेंगे जहां वह भारत निर्मित सलमा बांध का उद्घाटन करेंगे।  मोदी चार जून को अफगानिस्तान, कतर, स्विट्जरलैण्ड, अमेरिका और मैक्सिको-पांच देशों की यात्रा पर रवाना होंगे। वापसी में उनका जर्मनी में गैर आधिकारिक पड़ाव होने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मोदी की यात्रा अफगानिस्तान से आरंभ होगी जहां वह हेरात प्रांत जायेंगे और भारत द्वारा 30 करोड़ डॉलर यानी लगभग 1457 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सलमा बांध का उद्घाटन करेंगे। हेरात प्रांत में चिश्ती शरीफ के समीप हरिरुद नदी पर इस बांध को बनाने का निर्णय जनवरी 2006 में लिया गया था और उसी साल निर्माण शुरू हुआ था। इस बांध का निर्माण केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रालय के उपक्रम वाप्कोस ने किया है। यह 107 मीटर ऊंचा, 550 मीटर लंबा और 500 मीटर चौड़ा बांध, भूटान को छोड़ कर, विदेशी धरती पर भारत द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा बांध है। बांध का निर्माण कार्य एक साल पहले पूरा हो चुका है और पिछले साल जुलाई में बाँध के फाटक बंद कर दिये गए। लेकिन नदी में जल प्रवाह बहुत कम होने के कारण करीब 20 किलोमीटर लंबे और 3.7 किलोमीटर चौड़े इस जलाशय को भरने में एक साल लग गया। इस पर 42 मेगावाट क्षमता की जलविद्युत परियोजना भी बनायी गई है। इससे करीब 80 हजार हेक्टेयर खेतों में सिंचाई भी हो सकेगी। मोदी ने पिछले वर्ष अफगानिस्तान के संसद भवन की नई इमारत का उद्घाटन किया था। अफगानिस्तान के संसद भवन की इमारत भी भारत ने बनायी है। मोदी की अफगानिस्तान यात्रा ऐसे समय हो रही है जब उन्होंने इसी माह ईरान की राजधानी तेहरान में चाबहार बंदरगाह की महत्वाकांक्षी परियोजना से जुड़े भारत-अफगानिस्तान-ईरान त्रिपक्षीय परिवहन एवं पारगमन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जिससे चारों ओर जमीन से घिरे अफगानिस्तान को अंतरराष्ट्रीय कारोबार का समुद्री मार्ग सुलभ हो सकेगा।


     

अपनी राय दें