• चीन ने युआन में सॉवरेन बांड जारी किए

    लंदन । चीन के वित्त मंत्रालय ने लंदन में तीन अरब युआन के सॉवरेन बांड सफलतापूर्वक जारी किए हैं।...

    चीन ने युआन में सॉवरेन बांड जारी किए

    लंदन । चीन के वित्त मंत्रालय ने लंदन में तीन अरब युआन के सॉवरेन बांड सफलतापूर्वक जारी किए हैं। चीन ने पहली बार अपनी मुद्रा में बांड जारी किए हैं। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, बैंक ऑफ चाइना और एचएसबीसी ने संयुक्त रूप से तीन वर्ष की अवधि के बांड 3.28 प्रतिशत ब्याज दर पर जारी किए। एचएसबीसी के मुताबिक, वैश्विक निवेशकों की बोली प्रक्रिया 8.5 अरब युआन तक पहुंच गई है। इसमें व्यावसायिक बैंक, केंद्रीय बैंक और सार्वजनिक संस्थान शामिल हैं। वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी सुन शियाओशिया ने कहा कि लंदन में सॉवरेन बांड का लांच पिछले साल अक्टूबर में राष्ट्रपति शी जिनपिंग की लंदन यात्रा के दौरान चीन, ब्रिटेन के बीच बनी सहमति और दोनों देशों के बीच गहन वित्तीय सहयोग का नतीजा है। 


अपनी राय दें