• एनपीसीआईएल का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 2,707 करोड़ रुपये

    चेन्नई | भारत की परमाणु बिजली संयंत्र संचालक न्यूक्लियर पॉवर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (एनपीसीआईएल) ने मार्च 2016 में खत्म हुए वित्त वर्ष में 2,707 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की घोषणा की है जोकि पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 506 करोड़ रुपये अधिक है। एनपीसीआईएल के मुताबिक, कंपनी को कुल 9,795 करोड़ रुपये की आय हुई जिसमें से 2,707 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। ...

    एनपीसीआईएल का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 2,707 करोड़ रुपये

    चेन्नई | भारत की परमाणु बिजली संयंत्र संचालक न्यूक्लियर पॉवर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (एनपीसीआईएल) ने मार्च 2016 में खत्म हुए वित्त वर्ष में 2,707 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की घोषणा की है जोकि पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 506 करोड़ रुपये अधिक है। एनपीसीआईएल के मुताबिक, कंपनी को कुल 9,795 करोड़ रुपये की आय हुई जिसमें से 2,707 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। 


    वहीं, 31 मार्च 2015 को खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी को कुल 8,957 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था और 2,201 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। एनपीसीआईएल बोर्ड ने शुक्रवार को मुंबई में बैठक कर प्रति शेयर 78.37 रुपये का लाभांश देने का फैसला किया है। 

अपनी राय दें