• विदेशों में भारतीयों की सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता : सुषमा

    नई दिल्ली| विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा कि भारतीय राजनयिकों के लिए विदेश में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए।...

    विदेशों में भारतीयों की सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता : सुषमा

    नई दिल्ली| विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा कि भारतीय राजनयिकों के लिए विदेश में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए। सुषमा ने विदेशों में भारतीय मिशनों के प्रमुखों की एक सालाना बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, "सुषमा स्वराज ने विदेशों में भारतीय मिशनों के प्रमुखों से कहा कि विदेश में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।"


    उन्होंने विदेश राज्य मंत्री वी.के.सिंह के हवाले से एक अन्य ट्वीट में कहा कि यह सम्मेलन विदेश नीतियों के उद्देश्यों के बारे में सोचने के लिए बढ़िया अवसर है।इस सत्र में विश्वभर से लगभग 120 भारतीय राजनयिक इकट्ठा हुए। बैठक में पिछले साल के कार्यो की समीक्षा करने और आगामी महीनों की रणनीतियों का खाका तैयार करने की उम्मीद है।

अपनी राय दें