• गुजरात बोर्ड की 12 वीं की कक्षा का रिस्लट हुआ घोषित

    गांधीनगर। गुजरात राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की इस वर्ष की बारहवीं के सामान्य प्रवाह की परीक्षा में 55़ 85 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।...

    गुजरात बोर्ड की 12 वीं की कक्षा का रिस्लट हुआ घोषित

    गांधीनगर।  गुजरात राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की इस वर्ष की बारहवीं के सामान्य प्रवाह की परीक्षा में 55़ 85 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।परीक्षा सचिव जी डी पटेल ने आज यह जानकारी देते हुए  बताया कि परीक्षा के परिणाम आज सुबह बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दिये गये हैं।

    इस साल के परिणाम पिछले साल के समेकित परिणाम 54़ 98 प्रतिशत से मामूली अंतर से बेहतर हैं।इस बार भी सूरत (73़ 50 प्रतिशत) परिणााम के लिहाज से सबसे बेहतर जिला रहा है।सूरत पिछले साल भी इस मामले में अव्वल था। नर्मदा जिला 32़ 17 प्रतिशत के साथ सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला जिला रहा है।

    लडकियों ने इस बार भी लडको की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है।ज्ञातव्य है कि गत 17 मई को बोर्ड की ओर से 12 वीं के विज्ञान प्रवाह के नतीजे घोषित किये गये थे जिसमें उत्तीर्णता का प्रतिशत 79़ 3 था। पटेल ने बताया कि इस बार नियमित परीक्षार्थी के तौर पर सामान्य प्रवाह की परीक्षा में बैठने वाले 331778 परीक्षार्थियों में से 228344 यानी 68़ 82 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं।

    यह प्रदर्शन पिछले साल के 63़ 35 प्रतिशत की तुलना में बेहतर है।दोबारा परीक्षा देने वाले 95063 रिपीटर की उत्तीर्णता का प्रतिशत 33़ 63 प्रतिशत रहा है जबकि बाहरी अथवा प्राइवेट परीक्षार्थी के तौर पर परीक्षा देने वाले कुल 72898 में से मात्र 25़ 01 प्रतिशत उत्तीर्ण हो सके हैं।दोबारा परीक्षा देने वालों और प्राइवेट परीक्षार्थियों की उत्तीर्णता का प्रतिशत पिछले साल क्रमश: 46़ 83 और 32़ 25 प्रतिशत था।

    इस बार नियमित परीक्षार्थियों में से छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 77़ 32 तथा छात्रों का 61़ 38 रहा है।इस बार अंग्रेजी माध्यम के परीक्षार्थियों का उत्तीर्णता प्रतिशत 78़ 78 प्रतिशत है जबकि पिछले साल यह 83़ 78 था।गुजराती माध्यम के परीक्षार्थियों के मामले में यह 54़ 28 प्रतिशत है जबकि पिछले साल यह मात्र 53़ 09 प्रतिशत था।

    वाणिज्य यानी कामर्स के परीक्षार्थियों का उत्तीर्णता प्रतिशत इस बार 68़ 13 रहा है जबकि पिछले साल यह 70़ 24 था। पटेल ने बताया कि इस बार ए 1 ग्रेड में 169 तथा ए 2 ग्रेड में 4699 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।बी 1 तथा बी 2 ग्रेड में क्रमश: 18772 और 44176 पास हुए हैं।


     

     

     

     

     

अपनी राय दें