• फिलिपींस में पत्रकार की गोली मारकर हत्या

    मनीला | फिलिपींस में अज्ञात हमलावरों ने एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। ...

    फिलिपींस में पत्रकार की गोली मारकर हत्या

    मनीला | फिलिपींस में अज्ञात हमलावरों ने एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। मुख्य पुलिस निरीक्षक जॉन गुइगुइ ने सरकारी डीजेडबीबी रेडियो से कहा कि यह घटना मनीला के कियापो जिले में शुक्रवार की रात एक गली में तब हुई जब संवाददाता एलेक्स बाल्कोबा फोन पर बातें कर रहे थे। हमलावरों ने उनके सिर में गोली मारी।

    बाल्कोबा(56) को अस्पताल ले जाया गया जहां थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई। वह एक समाचार पत्र 'ब्रिगाडा डेली' के लिए काम करते थे। पीड़ित पत्रकार मनीला पुलिस जिला प्रेस कॉर्प्स के निदेशक थे। यह पत्रकारों का एक संगठन है जिसे मनीला जिला पुलिस से मान्यता प्राप्त है।स्थानीय राजनेताओं की आलोचना या भ्रष्टाचार की जांच करने वाले पत्रकारों की फिलिपींस में हत्या आम हो गई है।


    इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (आईएफजे) के अनुसार फिलिपींस में गत साल सात पत्रकारों की हत्या हुई थी।आईएफजे ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा कि सन् 1990 के बाद पत्रकारों की सर्वाधिक हत्या के मामले में फिलिपींस इराक के बाद दूसरे स्थान पर है। 

अपनी राय दें