• पातो एटलेटिको मिनिएरो से जुड़ सकते हैं

    रियो डी जेनेरियो | ब्राजील के फुटबाल क्लब एटलेटिको मिनेइरो ने कोरिंथियंस के स्ट्राइकर एलेक्जेंडर पातो को अपने साथ जोड़ने की मुहिम शुरू कर दी है। ...

    पातो एटलेटिको मिनिएरो से जुड़ सकते हैं

    रियो डी जेनेरियो | ब्राजील के फुटबाल क्लब एटलेटिको मिनेइरो ने कोरिंथियंस के स्ट्राइकर एलेक्जेंडर पातो को अपने साथ जोड़ने की मुहिम शुरू कर दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 26 साल के पातो चेल्सी के साथ चार महीने का लोन पर आधारित करार पूरा करने के बाद अगले सप्ताह ब्राजील लौटेंगे। चेल्सी के साथ उनका यह कार्यकाल अच्छा नहीं रहा था।


    पातो ने इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी के लिए इस दौरान सिर्फ दो मैच खेले। पातो ने क्लब के लिए अपने पहले ही मैच में एस्टन विला के खिलाफ गोल किया था लेकिन इसके बावजूद वह अधिक मौका नहीं पा सके।एसी मिलान के पूर्व स्ट्राइकर का कोरिंथियंस के साथ करार दिसम्बर में समाप्त हो रहा है। ऐसे में वह जून में फ्री-एजेंट के तौर पर किसी क्लब के साथ करार कर सकते हैं।ऐसी खबर है कि मिनिएरो ने पातो के सामने सिर्फ वेतन रोड़े अटका सकता है। वह क्लब से 230,000 डॉलर प्रतिमाह वेतन चाहते हैं।

अपनी राय दें