• एनईसी को नयी दिशा दिये जाने की जरूरत: मोदी

    शिलांग। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) को फिर से नयी दिशा दिये जाने की जरूरत है।...

    एनईसी को नयी दिशा दिये जाने की जरूरत: मोदी

    शिलांग। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) को फिर से नयी दिशा दिये जाने की जरूरत है। मोदी ने यहां 65वीं पूर्वोत्तर परिषद के अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि परिषद ने पूर्वोत्तर क्षेत्रों के विकास में सहायता प्रदान की है तथा संस्थानों की एक बड़ी संख्या में स्थापना और इस क्षेत्र में मूलभूत परियोजनाओं को आगे बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


    लोगों की बढती आकांक्षाओं के मद्देनजर अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए एनईसी को आत्मविश्लेषण तथा मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने एनईसी को उन्न्त किये जाने और फिर से एक नयी दिशा दिए जाने की आवश्यकता जताते हुये कहा कि एनईसी अपने आवश्यक संसाधनों, ज्ञान और कौशल के साथ पूर्वोत्तर राज्यों के लिए एक रिसॉर्स केंद्र के रूप में पूर्वोत्तर क्षेत्र को विकसित कर सकता है।  

अपनी राय दें