• डेविड वार्नर के तूफानी खेल की बदौलत हैदराबाद फाइनल में

    नई दिल्ली ! शुक्रवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर जारी इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें संस्करण के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर के तूफानी 93 रनों की बदौलत हैदराबाद ने गुजरात लायंस को चार विकेट से मात देकर फाइनल में स्थान बना लिया...

     हैदराबाद ने गुजरात लायंस को चार विकेट से दी मात नई दिल्ली !  शुक्रवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर जारी इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें संस्करण के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर के तूफानी 93 रनों की बदौलत हैदराबाद ने गुजरात लायंस को चार विकेट से मात देकर फाइनल में स्थान बना लिया। फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू से होगा, जो पहले ही फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर चुका है। बेंगलुरू भी गुजरात लायंस को हराकर फाइनल में पहुंचा था। फाइनल मुकाबला 29 मई को बेंगलुरू में होगा। गुजरात लायंस द्वारा रखे गए 163 रनों का पीछा करने के उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरूआत अच्छी नहीं रही। शिखर धवन शून्य पर ही आउट हो गए उस समय टीम का स्कोर सिर्फ 6 रन था। उसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन डेविड वार्नर एक छोर थामे रहे और रनगति को भी नहीं गिरने दिया। सनराइजर्स का छठवां विकेट 16 ओवर में 117 रन के स्कोर पर गिरा तो जीत मुश्किल दिखाई देने लगी। लेकिन सातवें विकेट के लिए विपुल शर्मा और डेविड वार्नर ने सिर्फ 21 गेंदों पर 46 रनों की साझेदारी कर मैच अपने नाम कर लिया। सनराइजर्स के लिए वार्नर ने 58 गेंदों पर 53, विपुल शर्मा ने 11 गेंदों पर 27 रन की शानदार पारी खेली। जबकि हेनरीकेज 11, युवराज सिंह 8, हूडा 4, बेन कटिंग 8 व नमन ओझा ने 10 रन बनाएं। इससे पहले हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात ने निर्धारित 20 ओवरो में सात विकेट पर 162 रन बनाए। उसके लिए एरॉन फिंच ने सबसे अधिक 50 रन बनाए जबकि ब्रेंडन मैक्लम ने 32 और दिनेश कार्तिक ने 26 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने नाबाद 19 और ड्वायन ब्रावो ने तेजी से 20 रन जोड़े लेकिन एकलव्य द्विवेदी सिर्फ पांच, कप्तान सुरेश रैना एक और ड्वायन स्मिथ भी एक रन ही बना सके। फिंच ने अपनी 32 गेंदों की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। जडेजा के साथ फिंच ने छठे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की, जो इस टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। इसके बाद जडेजा और ब्रावो ने 12 गेदों पर 24 रनों की साझेदारी की। ब्रावो ने 10 गेदों पर चार चौके लगाए जबकि जडेजा अपनी नाबाद पारी में 15 गेदों पर एक चौका लगाया। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार और बेन कटिंग ने दो-दो सफलता हासिल की जबकि बिपुल शर्मा और ट्रेंट बाउल्ट ने एक-एक सफलता हासिल की। दिनेश कार्तिक रन आउट हुए।


अपनी राय दें