• आरक्षण पर भाजपा की नीति, नियत में जबर्दस्त खोट : मायावती

    लखनऊ ! बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने भाजपा और कांग्रेस को आरक्षण के मसले पर घेरते हुए शुक्रवार को उसकी नीति और नियत पर सवाल खड़े किए हैं। मायावती ने कहा है कि पहले कांग्रेस और अब भाजपा सरकार की इस प्रकार की नीयत में जबर्दस्त खोट के कारण ही खासकर दलित वर्ग के लोगों को आरक्षण की संवैधानिक सुविधा का लाभ पूरी तरह नहीं मिल पा रहा है।...

    लखनऊ !   बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने भाजपा और कांग्रेस को आरक्षण के मसले पर घेरते हुए शुक्रवार को उसकी नीति और नियत पर सवाल खड़े किए हैं। मायावती ने कहा है कि पहले कांग्रेस और अब भाजपा सरकार की इस प्रकार की नीयत में जबर्दस्त खोट के कारण ही खासकर दलित वर्ग के लोगों को आरक्षण की संवैधानिक सुविधा का लाभ पूरी तरह नहीं मिल पा रहा है। मायावती ने जाटों व पटेल/पाटीदार समाज को (ओबीसी) के तहत आरक्षण न दिए जाने के मामले में हरियाणा एवं गुजरात की भाजपा सरकार की जातिवादी नीयत व नीति को पूरी तरह दोषी ठहराया है। मायावती ने दबे शब्दों में जाट समुदाय को भड़काते हुए भाजपा सरकार के बहकावे में न आने की सलाह दी है। बसपा सुप्रीमो ने शुक्रवार को जारी एक बयान में हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा जाट समुदाय को आरक्षण की सुविधा देने के मामले में धोखाबाजी करने का आरोप लगाया और कहा कि "मनोहर लाल खट्टर सरकार की इस मामले में नीयत और नीति सही नहीं है। भाजपा सरकार ने इसी नीति और नियत के चलते ही सम्बन्धित कानून को त्रुटिपूर्ण बनाया। यही कारण है कि न्यायालय को भी उसे लागू करने पर रोक लगाने के लिए अंतरिम स्थगन आदेश देना पड़ा है।" उन्होंने कहा, "खासकर हरियाणा राज्य में जाट समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में शामिल करके सीधे तौर पर उन्हंे आरक्षण की सुविधा प्रदान करने के मामले में कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पार्टियों की सरकारें ईमानदार नहीं रही हैं। इसी कारण जाट समुदाय के लोगों को बार-बार आन्दोलन पर उतरना पड़ा और पुलिस की लाठियां भी खानी पड़ी हैं।" मायावती ने कहा कि इतना ही नहीं बल्कि गुजरात की भाजपा सरकार ने भी पटेल/पाटीदार समाज को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में सीधे-सीधे आरक्षण देने के बजाय, उन्हें अलग से पिछड़ा वर्ग बनाकर आरक्षण दिया है, जो कि इनकी गलत नीयत को उजागर करता है। मायावती ने कहा कि आरक्षण पाने के अपने हक के मामले में जाट समुदाय के लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है, वर्ना भाजपा की कथनी व करनी में हमेशा आसमान-जमीन का अन्तर रहता है, यह किसी से छिपा हुआ नहीं है।


अपनी राय दें