• गरीब ,किसान ,कमजोर के अच्छे दिन आ गये हैं: नकवी

    जयपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहां कहा कि मोदी सरकार के दो वर्ष बिचौलियों -बेइ्रमानों के ‘बुरे दिन’ और गरीबों,किसानों ,कमजोर तबकों के ‘‘ अच्छे देन ” साबित हुए हैं।...

    गरीब, किसान, कमजोर के अच्छे दिन आ गये हैं: नकवी

    जयपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहां कहा कि मोदी सरकार के दो वर्ष बिचौलियों -बेइ्रमानों के ‘बुरे दिन’ और गरीबों,किसानों ,कमजोर तबकों के ‘‘ अच्छे देन ” साबित हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित “ विकास पर्व ” के अवसर पर नकवी ने यहां पत्रकारों से कहा कि हमारी प्राथमिकता देश में “ भ्रष्टाचार मुक्त - विकास युक्त ” व्यवस्था देने की थी जिसमें हम सफल हुए हैं।हमने गरीबों,कमजोर तबकों ,किसानों ,महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मजबूत प्रभावी कदम उठाये जिनका असर साफ तौर पर जमीन पर दिख रहा है।

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहकर भ्रष्टाचार को पनपाया तथा विपक्ष में आकर भी भ्रष्टाचार करने वालों को बचाने के लिये आंदोलन कर रही है। नकवी ने कहा कि मोदी सरकार ने दो वर्षो में दिल्ली के सत्ता के गलियारे से दलालों को निकाल बाहर किया है जिसका नतीजा है कि सरकार द्वारा किए जाने वाले धन का आना -पाई गरीबो,जरुरतमंदों के कल्याण पर खर्च हो रहा है।इस दिशा में सीधे बैंक खाते में सब्सिडी भेजने की स्कीम “पहल” बहुत ही कारगर साबित हुई है ।


    पहल के माध्यम से पिछले दो साल में नरेगा,विभिन्न पेंशन ,छात्रवृतियों के लिए लगभग 31 करोड़ लोगों के बैंक खातों में 61,822 करोड़ की सब्सिडी दी गई है ।वहीं इन योजनाओं के नाम पर बिचौलियों द्वारा हड़प किये जाने वाले 36,500 करोड़ की बचत हुई है।नकवी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर मोदी सरकार के सख्त रवैय से व्यवस्था में सुधार हुआ है।जहां 2008 में अनैतिक संपत्ति (क्रोनी वेल्थ) जीडीपी का 18 प्रतिशत थी वह अब केवल 3 प्रतिशत रह गई है।

    कठोर कार्रवाई के कारण लगभग 50 हजार करोड़ की अप्रत्यक्ष कर चोरी पकड़ी गई है।उन्होंने कहा कि जहां पिछली केन्द्र सरकार के 10 वर्षो के दौरान जमीन से लेकर हवा में हुए लाखों ,करोड़ों के करप्शन की चर्चा होती थीं ,वहीं मोदी सरकार में लाखों , करोड़ों को कनेक्शन की चर्चा होती है - 3़ 7 करोड़ लाेगों को गैस कनेक्शन ,लगभग 50,465 ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड कनेक्शन , 21,000 से ज्यादा डाक कोर बैंकिंग शाखाओं का कनेक्शन ,लगभग आठ हजार गांवों को बिजली का कनेक्शन ,देश भर में सड़काें का कनेक्शन ।पाकिस्तान के साथ नरम रुख अपनाने के आरोप को श्री नकवी ने गलत बताते हुए कहा कि देश को तोड़ने वालों को करारा जवाब दिया जायेगा पारीक गोस्वामी  

अपनी राय दें