• मादक पदार्थो का तस्कर गिरफ्तार

    इंफाल | मणिपुर में बेहद हानिकारक मादक पदार्थो के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। ...

     मादक पदार्थो का तस्कर गिरफ्तार

    इंफाल | मणिपुर में बेहद हानिकारक मादक पदार्थो के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान जिल्खोनथांग लुमडिन के रूप में हुई है। एक अधिकारी ने कहा, "बरामद मादक पदार्थो में एक गोली मणिपुर में एक हजार रुपये में बिकती है, जबकि दिल्ली और चेन्नई में इसे 2,500 रुपये तक में बेचा जाता है।"


    सूत्रों ने बताया  कि भारी मात्रा में ऐसे मादक पदार्थो की म्यांमार के लिए तस्करी की जा रही है।स्थिति यह है कि इन मादक पदार्थो को देश भर से खरीदा जाता है, क्योंकि ये दवा दुकानों पर उपलब्ध हैं। इसके बाद इन्हें विमानों, पार्सल, निजी कुरियर कंपनियों के माध्यम से इंफाल मंगाया जाता है। जिसके बाद इसे म्यांमार भेजा जाता है। इन्हें और नशीला बनाने के लिए उसमें कुछ और रसायनों को मिला दिया जाता है।पुलिस सूत्रों ने कहा, "गिरफ्तार अंतर्राष्ट्रीय तस्कर से पूछताछ के बाद कई तथ्य सामने आएंगे।"

अपनी राय दें