• कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही बाधित

    श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार को बाधित हुई। ...

     कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही बाधित

    श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार को बाधित हुई। खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू करने में सरकार की विफलता समेत कई मुद्दों को लेकर विपक्षी सदस्यों ने सदन में हंगामा किया और अध्यक्ष के आसन के निकट आकर नारेबाजी की। सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस के विधायक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) लागू करने में सरकार की विफलता और हंदवाड़ा में सुरक्षा कर्मी द्वारा कथित छेड़छाड़ की एक पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे और आसंदी के निकट आकर नारे लगाने लगे।


    लांगेट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक अब्दुल राशिद शेख सदन के सुरक्षा स्टाफ से उलझ गए।एनसी के विधायकों द्वारा सदन की कार्यवाही बाधित करने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और एनसी नेता उमर अब्दुल्ला अपनी सीट पर बैठे रहे।

अपनी राय दें