• बिहार पंचायत चुनाव के 9वें चरण का मतदान जारी

    पटना | बिहार में पंचायत चुनाव के लिए गुरुवार को नौवें चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर सभी मतदान केन्द्रों में सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। ...

    बिहार पंचायत चुनाव के 9वें चरण का मतदान जारी

    पटना | बिहार में पंचायत चुनाव के लिए गुरुवार को नौवें चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर सभी मतदान केन्द्रों में सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। एक मतदान केन्द्र से पुलिस ने दो बम बरामद किए हैं। बिहार राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, नौवें चरण के पंचायत चुनाव में राज्य के 27 जिलों के 41 प्रखंडों में 9,632 मतदान केंद्र बनाए गए, जिसमें 46.93 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

    बिहार पंचायत निर्वाचन 2016 के नौवें चरण के चुनाव में 20 हजार 994 पदों के लिए मतदान हो रहा है। इनमें जिला परिषद के 87, पंचायत समिति सदस्य के 905, ग्राम पंचायत मुखिया के 667, ग्राम कचहरी सरपंच के 667, ग्राम पंचायत सदस्य के 9,084 एवं ग्राम कचहरी पंच के 9,084 पदों के लिए मतदान कराया जा रहा है।


    इस बीच मतदान के दौरान पुलिस ने नक्सलियों के विस्फोट की साजिश नाकाम कर दी। औरंगाबाद के कुटुम्बा प्रखंड के अंबा मध्य विद्यालय परिसर से पुलिस ने दो बम बरामद किए हैं, जिन्हें बाद में निष्क्रिय कर दिया गया। प्रारंभिक दौर में यहां मतदान रोक दिया गया था, परंतु फिर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।

    इस चुनाव के तहत मतदाता तीन स्तरीय ग्रामीण प्रशासन संरचना के प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे।शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से मतदान संपन्न कराए जाने के लिए सभी मतदान भवनों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है और गश्ती दल का गठन किया गया है।पंचायत प्रणाली के जरिये जिला, ब्लॉक (प्रखंड) और ग्राम स्तर के प्रतिनिधियों का चुनाव होता है। राज्य में 10 चरणों में होने वाला यह चुनाव 30 मई को संपन्न होगा।

अपनी राय दें