• वांग डिज्नी के मनोरंजन पार्क से नाखुश

    बीजिंग। विश्व का सबसे बड़ा मीडिया एवं मनोरंजन समूह डिज्नी अगले माह शंघाई शहर में एक मनोरंजन पार्क खोलने की तैयारी में है, लेकिन चीन के अरबपति कारोबारी डिज्नी की इस योजना से ज्यादा खुश नहीं हैं। ...

     वांग डिज्नी के मनोरंजन पार्क से नाखुश

    बीजिंग। विश्व का सबसे बड़ा मीडिया एवं मनोरंजन समूह डिज्नी अगले माह शंघाई शहर में एक मनोरंजन पार्क खोलने की तैयारी में है, लेकिन चीन के अरबपति कारोबारी डिज्नी की इस योजना से ज्यादा खुश नहीं हैं। चीन के सबसे धनी वांग जियानलिन ने हालिया साक्षात्कार में कहा कि वह अपने खुद के मनोरंजन पार्क की बदौलत यह कोशिश करेंगे कि शंघाई डिज्नी रिजॉर्ट को अगले 10 से 20 सालों में मुनाफा न हो। 


    वांग वांडा ग्रुप के संस्थापक और एक दिग्गज रियल स्टेट कारोबारी हैं। हाल के वर्षो में उन्होंने मनोरंजन व पर्यटन उद्योग का रुख किया है। वांडा की योजना के अनुसार, समूह 20 करोड़ पर्यटकों विशेषकर मध्यम वर्गीय चीनियों को आकर्षित करने के लिए चीन में 15 से 20 मनोरंजन पार्क खोलेगा। वांग ने कहा, "उन्हें चीन में कदम नहीं रखना चाहिए।" वांग ने एक चीनी कहावत का हवाला देकर कहा कि शेर का भेड़ियों से कोई मुकाबला नहीं है।

अपनी राय दें