• पत्नी सहित यादव सिंह को दोबारा भेजा समन, 954 करोड़ के घोटाले का है आरोप

    गाजियाबाद ! सीबीआई विशेष कोर्ट द्वारा चार्जशीट पर संज्ञान लिए जाने के बाद काली कमाई के कुबेर यादव सिंह की पत्नी कुसुमलता और इस घोटाले में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ दोबारा से समन जारी किए गए हैं । इन सभी आरोपियों को सीबीआई विशेष कोर्ट में 29 अप्रैल को पेश होना था ।...

    गाजियाबाद !   सीबीआई विशेष कोर्ट द्वारा चार्जशीट पर संज्ञान लिए जाने के बाद काली कमाई के कुबेर यादव सिंह की पत्नी कुसुमलता और इस घोटाले में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ दोबारा से समन जारी किए गए हैं । इन सभी आरोपियों को सीबीआई विशेष कोर्ट में 29 अप्रैल को पेश होना था । नोएडा में अंडरग्राउंड केबल से संबंधित इस घोटाले से संबंधित करीब 954 करोड़ के घोटाले में सीबीआई ने यादव सिंह के अलावा रामेंद्र सिंह, कुसुमलता के साथ ही देवी राम आर्य, राजीव कुमार, जगपाल सिंह, आरडी शर्मा, ओमपाल सिंह, वीके गोयल, प्रदीप गर्ग, पंकज जैन के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में पेश की थी । चार्जशीट में तीन कंस्ट्रक्शन फर्मों को भी आरोपी बनाया गया है । नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के पूर्व चेयरमैन यादव सिंह और सहायक प्रोजेक्ट इंजीनियर रामेंद्र सिंह को सीबीआई पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है । 29 अप्रैल को इस मामले के तीसरे आरोपी एक फर्म के मैनेजर/पार्टनर विनोद कुमार गोयल भी सरेंडर करके जेल जा चुके हैं । बाकी आरोपियों के समन जारी करने के आदेश कोर्ट ने दिए थे । इसके साथ ही कोर्ट ने अन्य सभी आरोपियों को 3 जून तक पेश होने के समन जारी करने के आदेश दिए थे । बता दें कि इससे पूर्व भी कोर्ट के आदेश पर एक बार आरोपियों को समन भेजे जा चुके हैं ।


     

अपनी राय दें