• सेंसेक्स में 576 अंकों की भारी तेजी

    मुंबई | देश के शेयर बाजारों में बुधवार को भारी तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 575.70 अंकों की तेजी के साथ 25,881.17 पर और निफ्टी 186.05 अंकों की तेजी के साथ 7,934.90 पर बंद हुआ। ...

    सेंसेक्स में 576 अंकों की भारी तेजी

    मुंबई | देश के शेयर बाजारों में बुधवार को भारी तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 575.70 अंकों की तेजी के साथ 25,881.17 पर और निफ्टी 186.05 अंकों की तेजी के साथ 7,934.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 126.63 अंकों की तेजी के साथ 25,432.10 पर खुला और 575.70 अंकों या 2.28 फीसदी तेजी के साथ 25,881.17 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,897.87 के ऊपरी और 25,430.59 के निचले स्तर को छुआ।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 62.95 अंकों की तेजी के साथ 7,811.80 पर खुला और 186.05 अंकों या 2.40 फीसदी तेजी के साथ 7,934.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,941.20 के ऊपरी और 7,809.30 के निचले स्तर को छुआ।


    बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 106.67 अंकों की तेजी के साथ 11,079.97 पर और स्मॉलकैप 102.17 अंकों की तेजी के साथ 10,953.83 पर बंद हुआ।बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (3.17 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.96 फीसदी), वित्त (2.59 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (2.25 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (2.21 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

अपनी राय दें