• एबीडी के विस्फोट से फाइनल में बेंगलुरु

    बेंगलुरु ! करिश्माई बल्लेबाज एबी डीविलियर्स की विषम परिस्थितियों में खेली गई नाबाद 79 रन की जांबाज पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात लॉयंस को बेहद उतार चढ़ाव भरे मुकाबले में मंगलवार को चार विकेट से पीटकर आईपीएल-9 के खिताबी मुकाबले में जगह बन ली।...

    आईपीएल नौ के पहले क्वालीफायर में गुजरात को चार विकेट से हराया बेंगलुरु !   करिश्माई बल्लेबाज एबी डीविलियर्स की विषम परिस्थितियों में खेली गई नाबाद 79 रन की जांबाज पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात लॉयंस को बेहद उतार चढ़ाव भरे मुकाबले में मंगलवार को चार विकेट से पीटकर आईपीएल-9 के खिताबी मुकाबले में जगह बन ली। डीविलियर्स ने 47 गेंदों में पांच चौकों और पांच छक्कों से सजी नाबाद 79 रन की साहसिक पारी ऐसे समय खेली जब बेंगलुरु ने अपने पांच विकेट मात्र 29 रन पर गंवा दिए थे लेकिन एबीडी ने एक छोर संभालकर खेलते हुये बेंगलुरु को जीत की मंजिल पर पहुंचाकर ही दम लिया। बेंगलुरु ने जैसे ही विजयी रन बनाया, कप्तान विराट कोहली सहित तमाम खिलाड़ी भागते हुये मैदान पर पहुंचे और सबने एक के बाद एक एबीडी को गले लगा लिया। बेंगलुरु टीम के लिये यह लम्हा बेहद खास था। गुजरात ने 20 ओवर में 158 रन बनाये थे और बेंगलुरु ने 18.2 ओवर में छह विकेट पर 159 रन बनाकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। डीविलियर्स की नाबाद 79 रन की पारी के अलावा लेफ्ट आर्म स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला ने 25 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 33 रन की बेशकीमती पारी खेली। बेंगलुरु का अपने पांच विकेट पर 29 रन पर और छह विकेट 68 रन पर गिरने के बाद वापसी कर जीत हासिल करना हैरतंगेज रहा और इसका पूरा श्रेय जाता है 360 डिग्री के बल्लेबाज एबीडी को जिन्हें उनकी इस नायाब पारी के लिये मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। एबीडी और अब्दुल्ला ने सातवें विकेट के लिये 8.4 ओवर में नाबाद 91 रन की मैच विजयी साझेदारी की। विराट की बेंगलुरु टीम इस जीत के साथ 29 मई को बेंगलुरु में होने वाले फाइनल में खेलेगी। उसका मुकाबला एलिमिनेटर की विजेता टीम और इस क्वालिफायर में हारने वाली गुजरात लॉयंस के बीच दूसरे क्वालिफायर के विजेता से होगा। गुजरात के कप्तान सुरेश रैना मैच में पूरी पकड़ बनाने के बावजूद हार जाने से बेहद निराश नजर आये लेकिन उनके पास 27 मई को दिल्ली में होने वाले दूसरे क्वालिफायर में फाइनल का टिकट पाने का मौका रहेगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 159 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी घरेलू टीम बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही और आधी टीम 5.3 ओवर में 29 के स्कोर तक ही सिमट गयी। लेकिन डीविलियर्स ने एक छोर को थामे रखा और संयमित अंदाज में पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने स्टुअर्ट बिन्नी (21) के साथ छठे विकेट के लिये 4.1 ओवर में 39 रन और सातवें विकेट के लिये 8.4 ओवर में 91 रन की बेशकीमती मैच विजयी साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाकर सीधे फाइनल में पहुंचा दिया।

    रन 79 गेंद 47 चौके 5 छक्के 5


     

अपनी राय दें