• विधेयकाें को जल्द पारित करना चाहिए: नायडू

    नयी दिल्ली। संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने राज्यसभा में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सहित बड़ी संख्या में विधेयकों के लंबित रहने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इन्हें जल्द पारित किया जाना चाहिए।...

       विधेयकाें को जल्द पारित करना चाहिए: नायडू

    नयी दिल्ली।  संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने राज्यसभा में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सहित बड़ी संख्या में विधेयकों के लंबित रहने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इन्हें जल्द पारित किया जाना चाहिए। काफी समय से लंबित और देश की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाले जीएसटी विधेयक के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार के पास इसे पारित कराने के लिए पर्याप्त संख्या है और यह पारित हो जायेगा।


     नायडू ने मोदी सरकार के दो वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले दो वर्षों में संसद में व्यवधानों के बावजूद कामकाज में बढोतरी हुई है और सरकार कामकाज की दृष्टि से संतुलन बनाने में सफल रही है। संजीव.  

अपनी राय दें