• रूस ने सीरिया हमले पर चिंता जताई

    मॉस्को। रूस ने सोमवार को सीरिया के दो तटीय शहरों में हुए आतंकवादी हमलों पर गहन चिंता जताई। इन हमलों में 74 लोगों की मौत हो गई थी। ...

    रूस ने सीरिया हमले पर चिंता जताई

    मॉस्को। रूस ने सोमवार को सीरिया के दो तटीय शहरों में हुए आतंकवादी हमलों पर गहन चिंता जताई। इन हमलों में 74 लोगों की मौत हो गई थी। सीरिया के लटाकिया प्रांत के जाबेलाह शहर में चार बम धमाकों में 45 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद टार्टस में भी बमबारी हुई थी। रूस के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने संवाददाताओं को बताया, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि बढ़ रहे तनाव और इस तरह के हमलों के बढ़ने से चिंता बढ़ी है।" 


    उन्होंने कहा कि इस तरह की दुखद घटनाओं से एक बार फिर सीरिया के कमजोर हालात का पता चला है।रूस ने पिछले साल सितंबर से सीरिया में इस्लामिक स्टेट व अन्य आतंकवादी समूहों के खिलाफ व्यापक स्तर पर हवाई हमले शुरू किए हैं। रूस के अनुसार, यह आतंकवादियों के लिए एक बहुत बड़ा झटका है।

अपनी राय दें